पापड़ बने डॉलर: दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा गया बैंकॉक जा रहा शख्स

पापड़ बने डॉलर: दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा गया बैंकॉक जा रहा शख्स

आज सुबह के करीब 05.00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल-3 पर संदिग्ध व्यवहार के कारण एक ऋषिकेश नाम का व्यक्ति सीआईएसएफ (CISF) निगरानी और खुफिया कर्मचारियों के रडार पर आ गया.

यात्री चेक-इन क्षेत्र में विस्तारा उड़ान संख्या यूके-121 (एसटीडी 0825) द्वारा बैंकॉक जाने के लिए तैयार था.

सुरक्षाकर्मी उसे अपने सामान की जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले गए.

एक्स-बीआईएस (X- BIS) मशीन के ज़रिये उसके सामान की जांच करने पर सामान के अंदर विदेशी मुद्रा छुपाए जाने की संदिग्ध फोटो सामने आई, जिसके बाद मामले की सूचना सीआईएसएफ (CISF) के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमा शुल्क अधिकारियों को दी गई.

आपको बता दें जिसके बाद बाद यात्री को चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने की इजाज़त दी गई साथ ही उस पर कड़ी नजर रखी जाने लगी.

चेक-इन प्रक्रिया और माइग्रेशन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यात्री को सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों द्वारा रोका गया और उसे सीमा शुल्क कार्यालय ले जाया गया.

कस्टम अधिकारियों की मौजूदगी में उनके बैग की पूरी तरह से जांच की गई.

जांच में पता चला कि स्पाइस बॉक्स के अंदर और पापड़ के पैकेट की परतों के बीच 19,900 अमेरिकी डॉलर छिपा कर रखे गए थे.

जो भारतीय रुपयों में लगभग 15.5 लाख रुपये थे. 

वहीं पूछताछ करने पर वह इतनी भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया.

मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को विदेशी मुद्रा के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया हैं.

मोहम्मद आमिर